जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
रायबरेली,। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में राजस्व विभाग के कार्यों की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों से कहा कि अपने क्षेत्रों में राजस्व कार्यों की प्रगति के लिए नियमित रूप से निरीक्षण कर लक्ष्यों की पूर्ति करें। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस, शिकायत प्रार्थना पत्रों एवं जनसुनवाई तथा राजस्व वादों के निस्तारण, स्वामित्व योजना की प्रगति आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों व दैवीय आपदा सहित अन्य कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों व एसडीएम को निर्देश दिये कि आईजीआरएस व जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तत्काल नियमानुसार किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि शिकायतों निस्तारण के लिए स्थलीय निरीक्षण आदि कर शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार किया जाए। उन्होंने कहा कि वारसत आदि राजस्व कार्यों के लक्ष्यों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यो में लापरवाही व शिथिलता न बरती जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,अपरजिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।