गांवों में जलभराव के विरोध में भाकियू अंबावत गुट ने दिया धरना, बीडीओ के आश्वासन पर धरना समाप्त

गांवों में जलभराव के विरोध में भाकियू अंबावत गुट ने दिया धरना, बीडीओ के आश्वासन पर धरना समाप्त

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा |तहसील क्षेत्र में बारिश के चलते मार्गो पर जलभराव से जीवन रुक सा गया है। भाकियू अम्बावत गुट ने सोमवार को बीडीओ को ज्ञापन देकर रास्तो से पानी की निकासी कराने की मांग की।

तहसील क्षेत्र में तीन दिन से रुक-रुक पर तेज बारिश हो रही है। बारिश से कस्बे के साथ क्षेत्र के गांवों के मार्ग भी जलमग्न बने रहे। विनयपुर और गौठरा गांव के मार्गाे पर तो अभी भी जलभराव बना हुआ है। विरोध में भारतीय किसान यूनियन अंबावत गुट ने खेकड़ा खंड विकास कार्यालय पर धरना दिया तथा खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। 

कार्यकर्ताओं का कहना था कि, मार्गाें पर जलभराव के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। किसान पशुओं के लिए चारा नहीं ला पा रहे हैं ।जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है । ग्राम प्रधान समस्या का निदान नहीं करा रहे हैं । उन्होंने खंड विकास अधिकारी से जलभराव की समस्या का निदान कराने की मांग की। खंड विकास अधिकारी बाल गोविंद यादव ने उन्हें पंपिंग सेट के जरिए दोनों गांव के मार्गाे से जल की निकासी करा देने का आश्वासन दिया। इसके बाद वे धरना समाप्त कर वापस लौट गए। भाकियू कार्यकर्ताओं में जिलाध्यक्ष मनोज प्रधान, अनिल चौधरी अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश, अंकित बैंसला प्रदेश महासचिव, मुकेश सोलंकी प्रदेश प्रवक्ता, मस्तराम नेताजी प्रदेश सचिव, अमित कसाना जिलाध्यक्ष गाजियाबाद आदि मौजूद रहे।