पुरा महादेव के पास हिंडन नदी के पुल से गिरा युवक, गोताखोर व मोटर बोट से पीएसी खोजबीन में जुटी
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।पुरा महादेव गाँव मे हिंडन नदी के ब्रिज से गिरे युवक का 24 घण्टे बीतने के बाद भी पता नही चल पाया है। शुक्रवार को दिनभर पीएसी के गोताखोर और स्थानीय गोताखोरो ने नदी में युवक की तलाश में जुटे रहे। एएसपी मनीष मिश्रा ने भी मौके पर पहुँचकर युवक को ढूंढने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दूसरी ओर युवक के ना मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
गुरुवार की शाम करीब 7 बजे पुरा महादेव गाँव निवासी 35 वर्षीय युवक दीपक पुत्र सतपाल पुरा महादेव हिंडन नदी के समीप पहुँचा और नदी में गिरने की बात कही जा रही है। तभी से युवक की लगातार तलाश की जा रही है ,लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने के कारण युवक को ढूंढने में दिक्कतें आती रही। शुक्रवार सुबह से ही पीएसी के गोताखोरों ने मोटरबोट से युवक की तलाश की और आधा दर्जन स्थानीय गोताखोर भी युवक की तलाश में लगे हुए रहे, लेकिन युवक का कहीं कोई पता नही़ं चल पाया है।
दोपहर में एएसपी मनीष कुमार मिश्रा भी
मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। एएसपी ने लोगो से नदी से दूर रहने के लिये कहा है |उधर युवक के ना मिलने से परिजनों का रुओ रोकर बुरा हाल है और वह युवक के मिलने का इंतजार कर रहे हैं।थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप ढोंडियाल का कहना है कि ,युवक को ढूंढने में अभी सफलता नहीं मिली है | एनडीआरफ की टीम को भी लेटर लिख दिया गया है। युवक को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जाएगा |