तीन दिन से लगातार टुट रहे बिजली के तार , नहीं हुआ समाधान, जर्जर लाईनों को बदलवाएं अधिकारी

तीन दिन से लगातार टुट रहे बिजली के तार , नहीं हुआ समाधान, जर्जर लाईनों को बदलवाएं अधिकारी

संवाददाता शमशाद पत्रकार

रटौल | कस्बे में तीन स्थानों पर बिजली का तार टूटकर गिरने से भगदड़ मच गयी , लेकिन गनीमत रही कि,कोई हादसा नही हुआ | वहीं तीन दिन से लगातार टूट रहे बिजली के तारो से जहां बिजली सप्लाई बाधित होने से लोग परेशान हैं वहीं टूटे तारो को जोडने में विभागीय लापरवाही से लोगों में आक्रोश है साथ ही उनके द्वारा जर्जर लाईनों को बदलवाने की मांग भी की जाने लगी है।

रटौल में बिजली की जर्जर लाईनों के तार आये दिन टूटकर गिरते रहते हैं। रात्रि में भी रटौल में बस स्टेण्ड पर राजू मिष्ठान भड़ार के सामने तार टूटकर गिरने से भगदड़ मच गयी, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है | इसके अलावा रटौल में ही जन औषधि केन्द्र के सामने व मोहल्ला शेखान में भी बिजली का तार टूटने से भगदड़ मच गयी | ग्रामीणों ने बताया कि, रटौल में अधिकाशं जगहों पर केबल डाला गया है ,जिसके तार बिल्कुल ही खराब हैंं। ग्रामीणों नें उच्च अधिकारियों से जर्जर तार बदलवाने व घटिया केबल लगाए जाने की जांच की मांग की है।