बाबा साहेब और मान्यवर कांशीराम के सपनों को पूरा करने के लिए रालोद सुप्रीम संघर्षरत : प्रबुद्ध कुमार

बाबा साहेब और मान्यवर कांशीराम के सपनों को पूरा करने के लिए रालोद सुप्रीम संघर्षरत : प्रबुद्ध कुमार

••बसपा सुप्रीमो मायावती के भांजे का सिनौली में भव्य स्वागत
•• मोहन प्रधान बेदी ने दलितों के लिए जयंत चौधरी की कार्यशैली को सराहा

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बडौत | रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह की दलितों सहित हर शोषित व पीड़ित के संघर्ष ही नहींं लाठियां तक झेलने की हिम्मत और कार्यशैली से प्रभावित होकर रालोद में आए प्रबुद्ध कुमार ने सामाजिक समरसता अभियान के तहत दलितों में जनजागरण करते हुए जयंत चौधरी को मजबूती देने का आह्वान किया |

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती के भांजे प्रबुद्ध कुमार ने सिनौली गाँव में आयोजित सामाजिक समरसता अभियान में दलितों से कहा कि,बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर व मा कांशीराम के सपनों को जयंत चौधरी पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं | रालोद में राष्ट्रीय सचिव और एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रभारी की दोहरी भूमिका और सम्मान प्राप्त प्रबुद्ध कुमार गत देर रात तक सिनौली गांव में  जहान सिंह द्वारा आयोजित सभा में बोल रहे थे ,जिसकी अध्यक्षता बलजोर सिंह और संचालन मा राजेश कुमार ने किया | बैठक से पूर्व गांव के दलित समाज के सैकडों व्यक्तियों ने मुख्य मार्ग पर ही राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार ,प्रदेश महासचिव मोहन प्रधान बेदी ,लोक दल के वरिष्ठ व्यापारी नेता डॉ योगेश जिंदल एवं जिला अध्यक्ष रामपाल धामा का ढोल नगाड़ों के थाप पर नाचते गाते व जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारों के साथ जोरदार स्वागत किया |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबुद्ध कुमार ने कहा कि, दलित समाज की बात उठाने वाला कोई नहीं है | भाजपा   ने भी केवल हमारा वोट लिया और हमें गुमराह करने का प्रयास किया है | मध्य प्रदेश में दलित आदिवासियों व उ प्र में 2 दलित बच्चों को की मामूली चोरी के आरोप में क्या पिलाया गया , सभी जानते हैं | ऐसे में केवल जयंत चौधरी ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने दलितों के लिए आवाज उठाई और कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं | याद दिलाया कि, जब हाथरस में दलित बेटी का बलात्कार करने के बाद उसका शोषण किया गया ,वहां चौधरी जयंत ने आवाज बुलंद की और भाजपा की लाठियां खाने का कार्य किया, मगर उस दलित बेटी को इंसाफ दिलाया |

अपने संबोधन में प्रदेश सचिव मोहन बेदी प्रधान ने कहा कि ,हमारे क्षेत्र में ककेवल रालोद ऐसी पार्टी है ,जो भाजपा को उखाड़ कर फेंक सकती है, इसलिए दलित समाज के उत्थान के लिए जयंत चौधरी को ही मजबूती दें, ताकि भाजपा को सत्ता से हटाया जा सके | अपने संबोधन में वरिष्ठ व्यापारी नेता डॉ योगेश जिंदल ने कहा कि, रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अपने विधायकों को आदेश कर दिए हैं कि ,अपनी सांसद व विधायक निधि का कम से कम 35 परसेंट दलित समाज के लिए विकास कार्यों में खर्च किया जाए | 
बाबा साहेब के संविधान में वोट की कीमत समान

इस अवसर पर कहा गया कि, हम बाबा साहब के एहसानमंद है, जिन्होंने समानता के अधिकार के अंतर्गत हमें एक वोट का अधिकार दिया ,यदि यह अधिकार बाबा साहब ना देते ,तो आज अडानी अंबानी की वोट की कीमत 1 लाख होती और हमारी वोट केवल 1 ही गिनी जाती ,या हमें वोट देने से वंचित भी कहा जा सकता था | बाबा साहब की बदौलत वोट की कीमत सबकी बराबर है |

रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि ,आने वाले आम चुनाव के लिए अभी से रालोद का समर्थन करें, कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाएं तथा अत्याचार व अनाचार के लिए रालोद के साथ संघर्ष को भी तैयार रहें |उन्होंने कहा कि ,आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर और जयंत चौधरी कंधे से कंधा मिलाकर दलितों की लड़ाई पूरे प्रदेश में और देश में लड़ने का काम कर रहे हैं |सभा को मा अमित कुमार गुड्डू , संयोग रावत आदि ने भी संबोधित किया | 

बैठक में मा सुरेश ,सुरेंद्र मुनीमजी शोवीर सिंह , कृष्ण मास्टर, धर्मपाल, किशन कुमार ,रोशन ,सतबीर ,मोटू  ईश्वर फौजी आदि सैकड़ों व्यक्तियों के साथ ही प्रज्ञा कृष्णा मुन्नी दुलारी उषा कृष्णा अमृता बिरमो बीरो संतरा शिक्षा आदि महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और प्रबुद्ध कुमार को आशीर्वाद व विश्वास दिया कि, उनके दिशा निर्देश का पालन होगा |