मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति को पलीता लगाती एटा कोतवाली देहात पुलिस।
देहात कोतवाली मे तैनात दरोगा अजबसिंह पर पीडित परिवार ने आरोपियों का साथ देने का लगाया गंभीर आरोप। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों को भी ताख पर रखता थाना कोतवाली देहात।
पुलिस की इक तरफा कार्यवाही से आहत होकर न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा पीडित परिवार।
एटा-उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र गांव नगला इमलिया का है।जहाँ पर बीते दिनों पूर्व जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों मे मारपीट हुई जिसमे एक पक्ष के 8 दूसरे पक्ष के 3 लोग हुए घायल। सांठगांठ के चलते एक पक्ष का कराया मेडिकल दूसरे पक्ष को डाला हवालात में, घायल परिजनों को भगाया थाने से नहीं कराया मेडिकल। परिवार न्याय पाने के लिए थाना से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक न्याय पाने के लिए गुहार लगाई लेकिन पीडित परिवार को निराशा ही हाथ लगी।वही आज रविवार को एस.एस पी कार्यालय के बाहर पीडित परिवार ने पत्रकारों के समक्ष पुलिस के पक्षपात रवैये के बारे में बताया ।और थाना देहात मे तैनात दरोगा अजब सिंह पर पक्षपात पूर्ण कार्यवाही करने के लगाए गंभीर आरोप।