एटा की मशहूर बाबा टी-स्टाल पर पहुंचे डिप्टी-सीएम बाबा के साथ खिंचाई फोटो।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एटा में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान रात में अचानक क्वालिटी होटल के पास मशहूर बाबा टी स्टाल पे पहुंचे। उप मुख्यमंत्री के अचानक टी स्टाल पर पहुंचने पर पुलिस और प्रशाशनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक और अनेको बीजेपी कार्यकर्ता भी बाबा टी स्टाल पर पहुंच गए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाबा टी स्टाल पर चाय की चुस्कियों के साथ आम जनमानस की नब्ज़ टटोली और सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे लोगों से चाय पर चर्चा भी की। उन्होंने बाबा टी स्टाल के मालिक बाबा का उन्होंने माला पहना कर स्वागत किया और बाबा के साथ फोटो भी खिंचाई। बाबा की कड़क चाय की उप मुख्यमंत्री ने तारीफ भी की और उनका हाल चाल भी पूंछा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एटा में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान ही पीडब्लूडी गेस्ट हाउस एटा मे रात्रि विश्राम कर रहे हैं। इस अवसर पर ब्रज क्षेत्र बीजेपी अध्यक्ष दुर्विजय सिंह,एटा सदर विधायक विपिन वर्माडेविड,एमएलसी आशीष यादव, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य,संदीप जैन जिला अध्यक्ष भाजपा, जिला अधिकारी एटा प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह,अपर जिला अधिकारी प्रशाशन आलोक कुमार, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजश्व आयुष चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध विनोद पांडेय,उप जिला अधिकारी सदर सुश्री भावना विमल, सीओ सिटी विक्रांत दुबे, सीओ सदर सुनील त्यागी के अतिरिक्त अनेको पुलिस एवं प्रशाशनिक कर्मी उपस्थित थे।