राजकीय जिला कृषि एबं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के प्रदर्शनी पंडाल में गूंजे अंजलि द्विवेदी के भजन दर्शकों की उमड़ी भीड़ अंजलि द्विवेदी के भजनों पर थिरकीं महिलाए

राजकीय जिला कृषि एबं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के प्रदर्शनी पंडाल में गूंजे अंजलि द्विवेदी के भजन  दर्शकों की उमड़ी भीड़ अंजलि द्विवेदी के भजनों पर थिरकीं महिलाए

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा 

एटा। राजकीय जिला कृषि एबं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के विशाल पंडाल में बीती रात्रि भजन संध्या 'श्री राम का मिलन श्री श्याम से' का आयोजन कराया गया, भजन संध्या को सुप्रसिद्ध भजन गायिका अंजलि द्विवेदी द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया, कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत गुप्ता थे, कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर सुश्री भावना विमल, पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा एवं पंकज गुप्ता एडवोकेट ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया, तत्पश्चात मंच पर स्थापित श्री खाटू श्याम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने कार्यक्रम को विधिवत् प्रारंभ कराया । कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व ही प्रदर्शनी पंडाल में भारी भीड़ जनसमूह के रूप में उमड़ पड़ी, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पंडाल के प्रवेश द्वार पर पुलिस बल को लगाया गया, जिसकी बजह से असामाजिक तत्व को प्रदर्शनी पंडाल में प्रवेश नहीं मिल सका । कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही कलाकारों द्वारा बाबा खाटू श्याम आरती एवं गुरु वंदना आदि भजनों के साथ की गई, तत्पश्चात प्रमुख भजन कलाकार अंजलि द्विवेदी ने अपनी प्रस्तुतियां प्रारंभ की, अंजलि द्विवेदी की प्रस्तुतियों पर उपस्थित महिलाओं ने जमकर नृत्य किया, कार्यक्रम के मध्य में कार्यक्रम के आयोजकों व शहर के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर भावना विमल, शहर के प्रमुख उद्योगपति राकेश वार्ष्णेय, पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा एवं प्रमुख कलाकार अंजलि द्विवेदी का क्रमशः पटका, प्रतीक चिन्ह, भगवान श्री राम का चित्र भेंट कर व् पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया, स्वागत करने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी महिला प्रकोष्ठ की संयोजजिका अर्चना सक्सेना डोली, एडवोकेट पंकज गुप्ता, जनपदीय स्वीप आइकॉन राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय एवं एडवोकेट विशाल वार्ष्णेय रहें, कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत गुप्ता ने कार्यक्रम में अव्यवस्था न फैले इसके लिए लगभग एक दर्जन व्यवस्थापक कार्यक्रम स्थल पर नियुक्त किए थे जो यह सुनिश्चित कर रहे थे की किस व्यक्ति को कहां पर स्थान देना है, पंडाल में मौजूद पुलिस ने इस बात का विशेष ध्यान रखा की पत्रकार  कवरेज क्षेत्र मे कोई अनावश्यक व्यक्ति न जाने पाए, कार्यक्रम में आए हुए आगंतुकों के लिए कार्यक्रम आयोजको ने बीच-बीच में जलपान की भी व्यवस्था कर रखी थी, कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता सुशील गुप्ता, दिलीप पचौरी बिट्टू, बृजबाला वशिष्ठ, कार्यक्रम व्यवस्था को पूरे समय व्यवस्थित रखे रहे, प्रदर्शनी पंडाल में कार्यक्रम को देखने व् सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।