उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कलक्ट्रेट प्रांगण में पीएमजीएसवाई योजनांतर्गत 70.42 करोड़ की लागत की 19 सड़कों का किया लोकार्पण।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कलक्ट्रेट प्रांगण में पीएमजीएसवाई योजनांतर्गत 70.42 करोड़ की लागत की 19 सड़कों का किया लोकार्पण।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा 

उप मुख्यमंत्री ने पोषण माह के अन्तर्गत पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, दो शिशुओं को कराया अन्नप्राशन्न।

एटा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन कलक्ट्रेट प्रांगण में पीएमजीएसवाई योजनांतर्गत 70.42 करोड़ की लागत की 19 सड़कों का लोकार्पण किया उप मुख्यमंत्री ने पोषण माह के अन्तर्गत पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, दो शिशुओं को कराया अन्नप्राशन्न उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पांच लाभार्थियों को वितरित की आवास की चाभी उप मुख्यमंत्री ने जनपद के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की प्रशासनिक बैठक हेल्थ एटीएम की सुविधा जनजन तक पहुंचाने हेतु प्लान तैयार कर कैम्प का आयोजन कराएं शुक्रवार को आयोजित होनी ग्राम चौपाल के माध्यम से गांव की समस्याओं का गांव में ही निस्तारण करने के दिए निर्देश पीएम आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को अन्य अनुमन्य सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाए पार्टी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों को पूरा सम्मान देकर प्रस्तुत समस्याओं का समयांतर्गत निस्तारण कराया जाए- उप मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री ने कलक्ट्रेट सभागार में जनपद के मा0 जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की उपस्थिति में जिले के मीडिया बंधुओं से रूबरू होकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की भ्रमण कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने उप मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया उनके दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कर जनपद के विकास को नई गति प्रदान की जाएगी इस अवसर पर सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर, एमएलसी आशीष कुमार यादव, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, एसएसपी राजेश कुमार सिंह, सीडीओ डा0 एके बाजपेयी, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, डीडीओ प्रवीन कुमार राय, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह सहित अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।