मिशन शक्ति फेज-4 अभियान के तहत पुलिस लाइन्स स्थित बहुउद्देशीय हॉल में प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर, एसएसपी द्वारा बालिकाओं को दी आत्मविश्वास मजबूत रखने की सलाह।

मिशन शक्ति फेज-4 अभियान के तहत पुलिस लाइन्स स्थित बहुउद्देशीय हॉल में प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर, एसएसपी द्वारा बालिकाओं को दी आत्मविश्वास मजबूत रखने की सलाह।

एटा। शासन की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक उ.प्र. महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रदेश भर में आयोजित मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन्स स्थित शहीद निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह मैमोरियल बहुउद्देशीय हॉल में पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में जनकल्याण पब्लिक स्कूल, अगापे स्कूल, प्रिंटिश गर्ल्स इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं तथा शिक्षिकाओं को उनकी एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए जागरूकता एवं डॉ किरन कश्यप सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक तथा उनकी टीम (वसीम खान, राहुल कुमार, श्याम सुंदर) द्वारा सेल्फ डिफेंस के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं को वार्मअप, रनिंग, स्ट्रेचिंग जम्पिंग, सिंगल पंच, डबल पंच, मिडिल पंच, सिंगल हैंड ग्रिप, चिन पंच, फैश पंच, चेस्ट अटैक, थाई डिफेंस, नेट अटैक, एल्बो अटैक, चेस्ट किक, नोज किक, वेस्ट किक आदि के प्रशिक्षण सहित कठिन परिस्थितियों में डटकर सामना करने की ट्रेनिंग दी गई। आयोजन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा कि लड़कियों को संकट के समय अपनी रक्षा करने के लिए मनोवैज्ञानिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए। सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास पैदा करना है, ताकि वह आने वाले खतरों से खुद की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस के गुर सीखकर बालिकाएं और महिलाएं चोरी, डकैती, शरारत करने वाले किसी भी अपराधी का मुकाबला कर सकती है। साथ ही एसएसपी एटा द्वारा हेल्पलाइन नंबर  वीमेन पावर लाइन-1090, यूपी-112, 181, 1098, 102, 108, 1076 एवं सोशल मीडिया के संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार की स्थिति में किस तरह महिलाएं एवं बालिकाएं अपनी सुरक्षा हेतु इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। इस दौरान एसएसपी राजेश कुमार सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती किरण देवी, एसपी क्राइम विनोद कुमार पांडेय तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पल्लवी पांडेय, एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेणुका सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रचना द्विवेदी तथा महिला थाना प्रभारी एवं समस्त थानों एवं कार्यालयों पर तैनात महिला उपनिरीक्षक एवं महिला आरक्षी उपस्थित रहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता