85 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से 27, 28 अप्रैल को मतदान हेतु मतदान पार्टियों को कलेक्ट्रेट कैम्पस एटा से रवाना किया जायेगा

85 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से 27, 28 अप्रैल को मतदान हेतु मतदान पार्टियों को कलेक्ट्रेट कैम्पस एटा से रवाना किया जायेगा

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष चौधरी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सम्पन्न कराने हेतु 85+ एवं दिव्यांग अनुपस्थित (Abaentee Voters) को मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के क्रम मे 22-एटा लोकसभा में समाविष्ट 104-एटा एवं 105-मारहरा विधानसभा एवं 18-आगरा (अ०जा०) लोकसभा में समाविष्ट 106-जलेसर (अ०जा०) में AVSE, AVPD electors के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से दिनांक 27.04.2024 एवं 28.04.2024 मतदान हेतु मतदान पार्टियों कलेक्ट्रेट कैम्पस एटा से प्रातः 8:00 बजे मतदान कराने हेतु रवाना किया जायेगा। जनपद एटा में 22-एटा लोकसभा में समाविष्ट 104-विधान सभा में कुल संख्या-41 एवं 105-मारहरा विधान सभा में कुल मतदाताओं की सख्या-44एवं 18-आगरा (अ०जा०) लोकसभा क्षेत्र में समाविष्ट 106-जलेसर (अ०जा०) विधानसभा मे कुल संख्या-40 को यह सुविधा प्राप्त करायी जायेगी।