आखिर चौकी इंचार्ज इन्दिरा नगर, कपिल मलिक की लोगों ने क्यों की प्रशंसा।

आखिर चौकी इंचार्ज इन्दिरा नगर, कपिल मलिक की लोगों ने क्यों की प्रशंसा।

 रमेश बाजपेई 

रायबरेली। चौकी इंचार्ज इंद्रिरानगर कपिल मलिक सहित समस्त स्टाफ ने दिखाई दरियादिली खून देकर बचाई सिपाही की जान।।बता दें कि डलमऊ थाना क्षेत्र का रहने वाला सिपाही विजय कुमार जो सुल्तानपुर जिले में तैनात है। गंभीर बीमारी के चलते उसका इलाज रायबरेली शहर के अस्पताल में चल रहा है जिसे  खून की सख्त जरूरत थी यह जानकारी जब चौकी प्रभारी इन्दिरा नगर रायबरेली को मिली तो उन्होंने बिना देर लगाए मानवता का परिचय देते हुए अपने पूरे स्टाफ के साथ अस्पताल पहुंच कर बीमारी से जूझ रहे सिपाही विजय को खून देकर जान बचाई। चौकी प्रभारी इन्दिरा नगर के इस सराहनीय कार्य को लोगों ने प्रसंशा की है लोगों का कहना की इस तरह के सभी पुलिस कर्मी हो जाए तो किसी को कोई शिकायत नहीं होगी। वैसे भी दरोगा कपिल मलिक का बछरावां  में तैनाती के दौरान आम जनता के साथ सराहनीय योगदान रहा। सिपाही के परिवार ने पूरी चौकी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।