गोवा की तरफ से खेले खैला के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अक्षत तंवर ने जीता मेडल,गांव पहुंचने पर स्वागत

गोवा की तरफ से खेले खैला के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अक्षत तंवर ने जीता मेडल,गांव पहुंचने पर स्वागत

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर। गोवा में हुई 37 वीं राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता में खैला के युवा ने जीता रजत पदक। गांव पहुंचने पर युवक का जोरदार स्वागत किया गया।

खैला के युवक अक्षत तंवर ने गोवा में 26 अक्टूबर से एक नवम्बर तक हुई 37 वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में गोवा की तरफ से खेलते हुए अपनी टीम को रजत पदक दिलाया । 

बताते चलें कि, अक्षत तंवर ने नेशनल ही नहीं ,विदेशों में भी देश के लिए खेलते हुए कई पदक दिलाये हैं, जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है तथा नेशनल और इन्टरनेशनल प्रतियोगिता में वह अपना परचम लहरा चुके हैं।अक्षत फिलहाल आर्मी में हवलदार के पद पर पूना में तैनात हैं। पूना से अपने पैतृक गांव पहुंचे अक्षत का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान युवाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, अगर कोई लक्ष्य बना ले, तो एक दिन उस मुकाम तक पहुंच जाता है , इसलिए मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकतातंवर