विकसित भारत संकल्प यात्रा का नंगला बडी व मसूरी में आगाज, सीएमओ ने वितरित किए आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ब्लाक क्षेत्र के नंगलाबडी और हसनपुर मंसूरी गांव में आयुष्मान कार्ड का वितरण हुआ। विभागीय अधिकारियों ने अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाएं बताई तथा भारत को विकसित करने शपथ ली।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को नंगलाबडी और हसनपुर मंसूरी गांव पहुंची। नंगलाबडी में सीएसओ डा महावीर सिंह ने पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीबी की डॉट चिकित्सा, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान कार्ड, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, अति कुपोषित बच्चों की एनआरसी योजना आदि के बारे में बताया। वहीं कृषि, पशुपालन, बाल विकास पंचायती राज, उद्यान विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान हसनपुर मंसूरी में समूह की महिलाओं ने मोतियों की मालाओं का स्टाल लगाया। आईसीडीएस विभाग से आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों ने पोषण वाटिका स्टाल लगाकर जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने शिविर में 120 लोगों के शुगर, बीपी और टीबी के टेस्ट किए। एलईडी वैन ने ग्रामीणों को बडी स्क्रीन पर योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर, डा साजिया खान, डा गौरव, बीपीएम रूपेन्द्र शर्मा, प्रियंका आयुष्मान मित्र आदि मौजूद रहे।