प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में 155 आवास स्वीकृत, भूमि पूजन कर कराया निर्माण शुरू
विधायक, नगर पालिका चेयरपर्सन व अधिशासी रहे मौजूद
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।नगरपालिका परिषद के तत्वाधान में शनिवार को कस्बे में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत भूमि पूजन हुआ। इस दौरान एक लाभार्थी के मकान की नींव में ईंट रखकर शुभारम्भ हुआ।
नगरपालिका परिषद् क्षेत्र में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 155 आवास स्वीकृत हुए हैं। शनिवार को वार्ड 8 निर्भया कालोनी के एक लाभार्थी सोनू के आवास की नींव में ईंट रखकर इसका शुभारम्भ हुआ। लाभार्थी को स्वीकृति प्रमाण पत्र भी दिया गया। मुख्य अतिथि विधायक योगेश धामा ने कहा कि , यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बेहतर आवास का सपना पूरा करेगी। कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा, अधिशासी अधिकारी अनिल पंडित, डूडा के परियोजना अधिकारी विवेक वर्मा, डूडा के सीएलटीसी अनूप मीना, वाप्कोस लिमिटेड के जिला समन्वयक नीरज यादव, एमआईएस डूडा मौहम्मद शादाब, डूडा सीओ मधु वर्मा समेत नगरपालिका कर्मी व कस्बावासी शामिल रहे।