जनपद के कोटेदारों ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से संबोधित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
कोटेदारों की मांगे ना पूरी होने पर 1 जनवरी 2024 से उत्तर प्रदेश के राशन विक्रेता राशन वितरण रखेंगे ठप , जिलाध्यक्ष,
रमेश बाजपेई
रायबरेली।उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मंशा अनुसार राशन वितरण करते हैं साथ ही करोना काल में भी उत्तर प्रदेश केकोटेदार प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निशुल्क वितरण कर चुके हैं कोटेदार अपने व परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा निर्देशों में ई पॉस मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण कर रहे हैं जिसकीसरहना संपूर्ण भारतवर्ष में की गई है और उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार द्वारा प्रकाशित पत्र देखकर सम्मानित भी किया गया उत्तर प्रदेश के कोटेदार सरकार के निर्देश अनुसार वितरण करते हैं परंतु उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को लाभांश ₹90 रुपए प्रति कुंतल ही मिलता है जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा ₹200 प्रति कुंतल
गोवा ₹200 प्रति कुंतल,केरल ₹200 प्रति कुंतल ,महाराष्ट्र 150 रुपए प्रति कुंतल,राजस्थान 125 रुपए प्रति कुंतल,गुजरात में ₹20000 मानदे दिया जाता है सभी कोटेदार इसी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अन्य प्रदेशों के भांति लाभांश देने की मांग कर रहे हैं जिससे इस महंगाई को देखते हुए कोटेदारों का भरण पोषण सुचारू रूप से हो सके।अध्यक्ष शिवकुमार पाठक व उपाध्यक्ष कल्याण शंकर मिश्रा ने कहा है कि अन्यथा कोटेदारों की मांगे ना पूरी होने पर 1 जनवरी 2024 से उत्तर प्रदेश के राशन विक्रेता राशन वितरण ठप रखेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।