थोक मेडिकल स्टोर संचालक ने ली बच्चे की जान, बिना किसी मेडिकल डिग्री के खुलेआम कर रहा है मरीजों का उपचार।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। थाना बागवाला क्षेत्र के ग्राम करतला में एक थोक मेडिकल स्टोर संचालक ने आज एक बच्चे की जान ले ली है। कन्हैया मेडिकल स्टोर के नाम पर थोक मेडिकल का एक लाइसेंस है , जिस पर संचालक प्रवेश यादव पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम बैंदुला, थाना कोतवाली बागवाला अवैध रूप से मरीजों का उपचार करता है। आज इसने अवैध उपचार करते हुए हिमांशु (2 वर्ष) पुत्र मुनेश कुमार निवासी ग्राम सरमनपुर थाना कोतवाली बागवाला की जान ले ली। परिजनों ने बालक की मृत्यु होने पर मौके पर ही उसका शब्द रखकर हंगामा शुरू कर दिया जिस पर थाना कोतवाली बागवाला पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को संभाला। चिकित्सा विभाग की इतनी शक्ति के बावजूद भी ऐसे अवैध डॉक्टरों के द्वारा नित्य मरीजों की जान ली जा रही है अब देखना है कि उक्त प्रकरण में चिकित्सा विभाग एवं औषधि निरीक्षक क्या कार्यवाही करते हैं , इस पर हमारी नजर बनी रहेगी।