विभागीय कार्यों में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश

डीएम ने कलेक्ट्रेट में की विभागीय कार्यों की समीक्षा

विभागीय कार्यों में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश
शामली। बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए जिन कार्यों में खामियां मिली, उनमें सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने ब्लाक वार पोषाहार वितरण के संबंध में समीक्षा करते हुए समय से पोषाहार वितरण के निर्देश दिए। डीएम ने ऐसी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां जिनकी होम विजिट 60 प्रतिशत से कम है उनसे स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी  आंगनवाड़ी केंद्रों को समय से खुले रहने के निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा केंद्रों की रेंडम चेकिंग की जाएगी यदि बंद मिले तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। बैठक में समीक्षा करते हुए डीएम ने आगामी बैठक में वास्तविक डाटा लाने, न्याय पंचायत स्तर पर एएनएम‌ ओर आंगनवाड़ी की संयुक्त बैठक के लिए निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सम्भव अभियान में चिन्हित सैम बच्चों की जांच आवश्यक दवाइयां ओर उनका अच्छे से फॉलोअप किया जाए। बैठक में डीएम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत 14 आंगनवाड़ी केंद्रों को गति देते हुए जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ विनय कुमार तिवारी, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविका उपस्थित रही।