स्वच्छता को लेकर स्कूली छात्रों को किया गया जागरूक

नमामि गंगे अभियान के दौरान के दौरान चलाया गया है स्वच्छता अभियान

स्वच्छता को लेकर स्कूली छात्रों को किया गया जागरूक
थानाभवन। नगर पंचायत कर्मचारियों में बुधवार कों जिलाधिकारी शामली रवीन्द्र सिंह के आदेश पर अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा व जिला  परियोजना अधिकारी स्वच्छ गंगा मिशन निर्देशन में सफाई अभियान चलाया गया है। जिसके दौरान मंगलवार को नगर क्षेत्र से गुजरने वाली कृष्णा नदी के किनारे सफाई की गयी और लोगो कों जागरूक किया गया था की कोई भी नगरवासी घरों से निकलने वाले कूड़े कर्कट को नदी, नालों व नालियों में ना डाले। बुधवार नगर पंचायत की टीम ने नगर के चरथावल बस स्टैंड पर प्राइमरी स्कूल में पहुंचकर स्कूली बच्चों को बायो रेडिएशन एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। इस दौरान नगर पंचायत कर्मी वसीक अहमद ने बच्चों कों बताया की हमें घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कूड़े कों किस प्रकार डिस्पोज करना हाथकूड़े वाले वाहन में अलग-अलग डालना है और कूड़े में कांच के सामान को कूड़े में नही डालने की अपील की और बताया की नगर को साफ स्वच्छ रखना हम सभी की पहली प्राथमिकता है। इसके लिये हमें नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता है। नगर पंचायत कर्मी भी रात दिन नगर को स्वच्छ रखने के लिये मेहनत कर रहे है। हम सभी कों मिलकर नमामि गंगे योजना सफल बनाना है। इस दौरान सफाई नायक फैजान उमर पाशा, मनीष शर्मा, वसीक अहमद दर्जनों सफाईकर्मी के साथ मौजूद रहे।