पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु रंग ए दोआब कार्यक्रम का किया शुभारंभ
••16 शताब्दी में बनी काठा की शिकवा हवेली बनी आकर्षण का केंद्र
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा विरासत को संरक्षित करने के लिए एक दिवसीय रंग ए दोआब कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर हस्त शिल्पकारों ने स्टॉल भी लगाए ,जिनका जिलाधिकारी ने अवलोकन किया। सभी स्टॉल बहुत ही आकर्षण लिए नजर आए।
गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ाने के लिए उक्त कार्यक्रम का आयोजन जनपद बागपत के गांव काठा की शिकवा हवेली में किया जा रहा है जो 12 वीं शताब्दी में बनी थी, जिसको अलका रजब शारिक राजा द्वारा 13 साल तक निरंतर अपने पर्यवेक्षण में कार्य कर कर हवेली का जीर्णोद्धार कराया।