युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक मलिक व चैयरपर्सन सुनीता मलिक की हुई भाजपा में फिर से एंट्री

युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक मलिक व चैयरपर्सन सुनीता मलिक की हुई भाजपा में फिर से एंट्री

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।भारतीय जनता युवा मोर्चा बागपत के पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक मलिक का पिछले चार-पांच माह से चल रहा वनवास आज उस समय समाप्त हो गया,जब प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शशांक मलिक एवं उनकी माँ तथा नगर पंचायत अमींनगर सराय की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मलिक को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने फिर से पार्टी में शामिल कर लिया तथा उनका जोरदार स्वागत भी किया।लखनऊ से प्राप्त संदेश पर कस्बे के भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों में हर्ष व्याप्त हो गया।

उल्लेखनीय है कि , करीब चार माह पूर्व नगर निकाय चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों की कथित झूठी शिकायतों के बाद, शशांक मलिक को भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था, किंतु उनकी माँ सुनीता मलिक ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीत लिया था। तभी से पार्टी आलाकमान पर उन्हें पुनः बीजेपी में वापस लिए जाने की मांग की जा रही थी।