स्वयं सेवक व सेविकाओं नें नशा मुक्ति रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

स्वयं सेवक व सेविकाओं नें नशा मुक्ति रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर ।तेजस इस्टीट्यूट आफ एजूकेशन एण्ड ट्रेनिंग कालेज के रासेयो स्वयं सेवक व सेविकाओं ने खैला गांव  में नशा मुक्ति रैली निकाली तथा  लोगों को जागरूक किया।

खैला के तेजस महाविद्यालय द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के स्वयं सेवक व सेविकाओं ने खैला गांव में नशा मुक्ति रैली निकाली। कार्यक्रम अधिकारी मनीष कुमार ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि, नशा लोगों की जिन्दगी को खराब करता है , क्योंकि  नशे से जहां शरीर खराब होता है वहीं पैसो की भी बरबादी होती है । नशा समाज मे नफरत भी फैलाता है तथा नशा करने वाले व्यक्ति को संसार में अच्छी नजर से नही देखा जाता है । नशा करने से सबसे ज्यादा हानि शरीर को झेलनी पडती है,जिसके दुष्प्रभाव, बाद में देखने को मिलते हैं। इस मौकें पर  प्रबंधक विपिन कुमार ने भी अपने विचार रखे ।शोभा श्वेता, रश्मि व चन्द्रपाल आदि मौजूद रहे।