त्रिलोक तीर्थ में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ गुरु मन्दिर प्रतिष्ठा महोत्सव
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा।श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र बड़ागांव के निकट स्थित विश्व प्रसिद्ध त्रिलोकतीर्थ में गुरु मन्दिर प्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ आज सम्पन्न हो गया |जैन समाज के प्रसिद्ध संतो में शुमार त्रिलोकतीर्थ प्रणेता आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर उनके भक्तों द्वारा मनोहारी व सुरम्य गुरु मन्दिर का निर्माण करवाया गया है।
प्रतिष्ठा महोत्सव में देशभर के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को जैन समाज के अनेक साधु-संतो, आर्यिकाओं का मंगल सानिध्य प्राप्त हुआ। मंदिर में राष्ट्र ऋषि, सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज की अद्भुत प्रतिमा हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही थी।वहीं श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष नमन, पूजन व अर्चना की और आचार्य श्री के साथ बिताए स्मरणीय प्रसंग एक-दूसरे के साथ साझा किया।
मेरठ से आये अविनेश जैन और सीमा जैन ने बताया कि उन जैसी महान शख्सियत इस धरती पर कभी कभार ही जन्म लेती हैं | त्रिलोक तीर्थ के प्रबन्धक त्रिलोक चंद जैन, प्रमोद जैन कुमार उद्योग बड़ौत, श्यामलाल जैन दिल्ली, प्रदीप त्यागी बड़ागांव, दीपक जैन साधुवृत्ति आश्रम बड़ागॉंव, श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र बड़ागांव के प्रभात जैन, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र त्यागी, अविनेश जैन मेरठ, सीमा जैन मेरठ, अवि उर्फ आर्जव जैन मेरठ, आर्ची जैन मेरठ, राजीव जैन खेकड़ा, सुनीता जैन खेकड़ा, संजीव जैन खेकड़ा, संगीता जैन खेकड़ा आदि की उपस्थिति सराहनीय रही |