बीमारियों से बचाव के लिए लहचौड़ा मे फागिंग व नाले की सफाई शुरू
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर । लहचौड़ा गांव में बीमारियों से बचाव के लिए जहां लहचौड़ा- बडागांव मार्ग पर जेसीबी के माध्यम से साफ सफाई करायी गयी वहीं गांव में फागिंग भी करायी गयी।
अप्रैल माह में बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है, जिसे लेकर प्रशासन द्वारा लोगो को संचारी रोगों से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहे है, जिससे ग्रामीण सजग होकर साफ सफाई रख, बीमारियों को दूर भगा सकें।लहचौड़ा ग्राम प्रधान प्रदीप शर्मा के माध्यम से जेसीबी मशीन मंगाकर लहचौड़ा- बडागांव मार्ग पर नालों की सफाई करायी गयी, जिससे मच्छर पैदा न हों और बीमारियों न बढे । इसके अलावा गांव में फागिंग भी करायी गयी । ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से अपील भी की है कि,अपने घरों के आस पास सफाई रखें नालियों में पानी न इक़ट्ठा होंने दें और गंदगी के ढेर न लगायें।