ललियाना में एक वर्ष पूर्व बनी पानी की टंकी बनी शो पीस, पानी न आने से लोग परेशान, दूषित जल पीने को मजबूर

ललियाना में एक वर्ष पूर्व बनी पानी की टंकी बनी शो पीस, पानी न आने से लोग परेशान, दूषित जल पीने को मजबूर

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर । क्षेत्र के ललियाना गांव में एक साल पहले बनी पानी की टंकी के बावजूद गांव में पानी न आने को लेकर ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है तथा ग्रामीणो ने उच्च अधिकारियों से समस्या को दूर करने की मांग की है।

बता दें कि, ललियाना गांव हिड़न नदी किनारे बसा है, जहां दूषित पानी की शिकायत ग्रामीणों द्वारा मिलती रहती है । समस्या को दूर करने के लिए एक वर्ष पहले गांव मे पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था, जिसे लेकर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल था तथा उनका कहना था कि, टंकी का पानी घरों मे आने से वह दूषित पानी पीने से बचेगे ,लेकिन एक वर्ष टंकी के निर्माण को हो चुका है , फिर भी गांव मे पानी नही आने की समस्या जस की तस बनी हुई है । ग्रामीण हेंडपम्पो से दूषित पानी प्रयोग मे ले रहे हैं, जिसे लेकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।