सपा की सोशल इंजीनियरिंग, बदला बागपत से प्रत्याशी, अमरपाल शर्मा होंगे सपा के उम्मीदवार

सपा की सोशल इंजीनियरिंग, बदला बागपत से प्रत्याशी, अमरपाल शर्मा होंगे सपा के उम्मीदवार

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। सोशल इंजीनियरिंग के मामले में अखिलेश यादव ने ऐन टाइम पर सबको अचंभित कर दिया। अपने पुराने कार्यकर्ता मनोज चौधरी को पहले संसदीय क्षेत्र का प्रभारी और बाद में प्रत्याशी घोषित कर दिए जाने के बाद आज एकाएक प्रत्याशी बदले जाने की बात कह दी और पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को प्रत्याशी के रूप में घोषणा करते हुए सबको अचंभित कर दिया। 

सपा व कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मानना है कि, इसबार सपा की सोशल इंजीनियरिंग सबसे बढ़िया है तथा पार्टी ने गहन मंथन के बाद अमरपाल शर्मा के नाम की घोषणा की है। दूसरी ओर ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों ने भी बदले राजनीतिक परिदृश्य में अपनी भूमिका सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार करने की तैयारी की है तथा चुनाव में सक्रिय भागीदारी की बात कही है। वहीं कुछ स्थानीय नेताओं ने अपने स्तर पर अमरपाल शर्मा के नामांकन करने से लेकर कार्यालय खोले जाने तक की तैयारी भी शुरू कर दी है।