डीजी जेल द्बारा जिला कारागार का निरीक्षण, कैदियों को हुनरमंद बनाने का काम रहेगा जारी:एसएन साबत
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।डीजी जेल एसएन साबत ने शनिवार शाम जिला कारागार का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए तथा जेल में बंदियों को हुनरबंद बनाने के कोर्स चालू रखने पर बल दिया।
डीजी जेल एसएन साबत जनपद के अधिकारियों के साथ अब्दुलपुर जिला जेल पहुंचे। उन्होने बैरकों, सीसीटीवी, भोजनालय,अस्पताल आदि का निरीक्षण किया। साथ ही बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना। कहा कि बंदियों को हुनरमंद बनाने के लिए कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण को जारी रखें तथा जेल प्रशासन बंदियों को प्रोडक्टिव सिटीजन बनाने की दिशा में काम करें।
डीजी जेल ने कहा कि ,हमारा मकसद है कैदियों को हुनरमंद बनाया जाए., जिससे जेल से रिहा होने वाले कैदी किसी रोजगार से जुड़ सकें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। ऐसे में सभी जेलों को सुधार गृह के रूप में बदलना है। निरीक्षण के दौरान एसपी अर्पित विजयवर्गीय, जेलर जितेन्द्र कश्यप समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे