नहीं लगने देंगे निजी नलकूपों पर मीटर :राजेंद्र प्रधान

संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर | लहचोडा गांव मे किसानों की समस्या को लेकर एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें 18 अक्टूबर की महापंचायत में प्रशासनिक अधिकारी एडीएम बागपत, विद्युत विभाग के एसई एवम् पुलिस अधीक्षक बागपत को भाकियू के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह गुज्जर व प्रदेश उपाध्यक्ष राजिंद्र प्रधान ने अपने अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा निजी नलकूपों पर मीटर न लगाना , गन्ना भुगतान ,आवारा पशु व कटीले तार के संबंध में अपनी बात रखी थी , इसके बाद भी रटौल बिजलीघर से संबंधित किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाने की कोशिश की जा रही है , जिसको लेकर पंचायत में किसानो ने इसका विरोध किया। किसानों का कहना है कि, एडीएम बागपत ने महापंचायत में इन सब बातो का आश्वासन दिया था। आश्वासन के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा रटौल बिजली घर से संबंधित गांव में निजी नलकूपों पर मीटर लगाने की फिराक में लगे हैं। भारतीय किसान यूनियन इसका विरोध करती हैं | उन्होंने चेतावनी दी है कि, अगर विद्युत विभाग निजी नलकूपों पर मीटर लगाता है ,तो आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर पं शिवदत्त शर्मा,राधेश्याम शर्मा चेयरमैन ,दिनेश शर्मा,अजबसिंह यादव ,मेंबर यादव व भूले सिंह यादव आदि मौजूद रहे।