सिंभावली में मंगल बाजार के दिन nh9 के लिंक रोड पर लगती है,अवैध पैठ से राहगीरों निकलना दुकाश्वार
पैठ लगने से घंटे लगा रहता है जाम लिंक रोड से पैठ को हटाए जाने की मांग
सिम्भावली
थाना सिम्भावली क्षेत्र के एन एच 9 के लिंक रोड पर मंगलवार के दिन गांव भोवापुर मस्तान नगर व मौ पुर खुड़लिया में मंगलवार के दिन अवैध बाजार लगता है जो लिंक रोड के दोनों तरफ लगाया जाता है! लिंक रोड पर अवैध बाजार लगने से सड़क पर निकलना दुश्वार बना हुआ है! और घंटों-घंटों अवैध बाजार मैं जाम की स्थिति बनी रहती है ! घंटो जाम लगने से अवैध बाजार में अफरातफरी का माहौल बना रहता है ! अवैध बाजार लगवाने वाले लोग बगैर प्रशासनिक अधिकारियों से परमिशन लिए नीलामी द्वारा ठेका छोड़ देते हैं जो पुलिस की सरपरस्ती में ठेकेदार दुकानदारों से अवैध बाजार से अवैध वसूली करते हैं ! क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों ने शासन प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है मंगलवार के दिन लगने वाली अवैध पैठ को लिंक रोड से हटाकर खुले मैदान में लगाए जाने की मांग की जिससे घंटो घंटो लगने वाले जाम से राहत मिल सके और राहगीरों का बाजार से निकलना आसान हो सके उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा से मंगलवार के दिन सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव भोवापुर मस्तान नगर व मौ पुर खुड़लिया मैं लिंक रोड के किनारे लगने वाले अवैध बाजार लगे की जानकारी में कहां एन एच 9 के अधिकारियों व विकासखंड अधिकारी से वार्ता कर पैठ नियम विरुद्ध लगाई जा रही है पैठ को तत्काल हटाकर पुलिस द्वारा कार्रवाई कराई जाएगी !