सरस्वती शिशु मंदिर पर संपन्न हुई विहिप की मासिक समीक्षा बैठक
एटा। अरविंद सिंह चौहान विभागाध्यक्ष विहिप की अध्यक्षता में विश्व हिन्दू परिषद्/बजरंग दल की समीक्षा बैठक आयोजित हुई बैठक में रायपुर छत्तीसगढ़ में चल रही अखिल भारतीय बैठक में पारित प्रस्तावों के विषय में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गईं विभागाध्यक्ष द्वारा बजरंग दल वर्ग किए आकाश गुप्ता जलेसर को जिला सुरक्षा प्रमुख,सिद्धार्थ भदौरिया एटा नगर को जिला विद्यार्थी प्रमुख, लकी मल्होत्रा जलेसर को जिला सह विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल के दायित्वों पर घोषणा की गई बैठक का संचालन शिवांग गुप्ता जिला सहमंत्री ने करते हुऐ कार्यकर्ताओं को बताया आगामी 30 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच बजरंग दल देशव्यापी शौर्य जागरण यात्राएं निकलेगा। इन यात्राओं के माध्यम से देश के हर कोने में रहने वाले हिंदुओं को संगठित कर उन्हें लव जिहाद, धर्मांतरण जैसी समस्याओं से निपटने में सक्षम बनाया जाएगा। 4 जुलाई से आरम्भ हो रहे पावन श्रावण मास को लेकर भी कार्यकर्ताओं कांवड़ियों के लिए सेवा कार्य तथा उनके यात्रा मार्ग में किसी प्रकार का मांस, अंडे आदि की बिक्री ना हो सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। मुकेश राठौर, राजेश चौहान, सौरभ सोलंकी, अवधेश कुशवाहा, पारस गुप्ता, रामलखन, ऋषभ गुप्ता, कवांश ठाकुर आदि बैठक में उपस्थित रहे।