दिव्य तीर्थ शांति जिनायतन "सन्मति धाम" का हुआ भव्य शिलान्यास

दिव्य तीर्थ शांति जिनायतन "सन्मति धाम" का हुआ भव्य शिलान्यास

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता

एटा गौरव तपस्वी सम्राट सन्मति सागर जी महाराज का मनाया 86 वां अवतरण दिवस।

एटा। शुक्रवार को शिकोहाबाद रोड स्थित एटा गौरव तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर जी महाराज के गांव फफोतू में भावलिंगी संत आचार्य विमर्श सागर जी मुनिराज का मंगल प्रवेश प्रातः 8 बजे फफोतू जैन मंदिर में हुआ उसके पश्चात जिनाभिषेक, शांतिनाथ भगवान की शांतिधारा विमर्श सागर जी महाराज के मुखार बिंदु से हुई एवम आचार्य सन्मति सागर जी महामुनिराज की प्रतिमा का अभिषेक किया उसके उपरांत सन्मति सागर जी महामुनिराज की पालकी यात्रा बैंड बाजो के साथ गांव में निकली गई जिसमे श्रावक, श्राविका भक्तिमय नृत्य करते हुए नजर आए इसके उपरांत ध्वजारोहण नरेश कुमार, योगेश कुमार, सुशील कुमार, अनिल कुमार जैन आगरा वालो के कर कमलों द्वारा हुआ उसके पश्चात चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, आचार्य श्री का पाद प्रक्षलन, शास्त्र भेंट आचार्य सन्मति सागर जी महानुराज का विधि पूर्वक पूजन किया गया उसके बाद आचार्य विमर्श सागर जी महामुनिराज ने अपने प्रवचन के माध्यम से बताया सन्मति नगर 'फफोतू' में निर्मित होने वाला दिव्य तीर्थ शान्ति जिनायतन "सन्मति धाम" धरती को स्वर्ग बनाने का एक छोटा सा प्रयास है शिलान्यास होते ही यह भूमि तीर्थ भूमि बन जाएगी क्योंकि आज इस भूमि में जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर की 24 टोंको की पावन - पवित्र मिट्टी कलशो में भरकर रखी जाएगी वह मिट्टी, मिट्टी ही नहीं है वह तो रत्न है रत्न आप ने जैन कुल में जन्म लिया है यह आप का भाग्य है और दिव्य तीर्थ शांति जिनायतन " सन्मति धाम " का शिलान्यास करने को मिल रहा है यह आपका परम सौभाग्य है देशभर से सौभाग्य शाली भव्यत्माओं को शिलान्यास में कृत कारित अनुमोदना करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा हे धर्म प्रेमी बंधुओ एक चिंतन अपने साथ हमेशा लेकर चलना की मैं इस धरती को स्वर्ग बनाने आया हुं आप की गुड़दृष्टि ही आपके इस श्रेष्ठ चिंतन को साकार कर सकती हे मैं तो सदैव यही चिंतन विचार विमर्श करता रहता हुं की हे भगवान में जहां जहां भी दृष्टि डालूं मुझे चारो तरफ जिनेन्द्र भगवान के उत्तुंग जिनालय ही जिनालय दिखाई दे। इसके उपरांत शिलान्यास का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य शिलान्यासकर्ता उमेशचंद्र जैन, कमलेश जैन, डा• शशांक जैन, श्रद्धा जैन रहे एवम मुख्य भूमि पूजनकर्ता बाल ब्रह्मचारी विशु दी दी, अक्षय जैन, आकांचा जैन, अरिंजय जैन, अस्मिता जैन, आकृति जैन, अम्बर जैन, अवनी जैन रहे एवं मुख्य अतिथि के रूप में जंबूप्रसाद जैन अध्यक्ष भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी, शैलेंद्र जैन अध्यक्ष उत्तरांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी रहे जिसमे प्रतिष्ठाचार्य आशीष भैया, सह विधानकर्ता विपिन जैन कार्यक्रम के आयोजक जिनागम पंथ प्रभावना ट्रस्ट (रजि•) एटा रहे कार्यक्रम दौरान संदीप जैन जिला अध्यक्ष भाजपा, आशु यादव MLC, सुधा गुप्ता (नगर पालिका अध्यक्ष), राकेश गांधी, मनीष जैन (मिल्की), अनुज जैन (बाबू भाई) सभासद, रजत जैन (पप्पू), अंकित जैन (लखनादौन), डा• शेलिंद्र जैन (शैली) आदि लोग मौजूद रहे।