ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पर महिलाओं बालिकाओं एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को किया गया जागरूक।

ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पर महिलाओं बालिकाओं एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को किया गया जागरूक।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पर, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधियों सहित महिलाओं बालिकाओं एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर आपरेशन जागृति अभियान के उद्देश्य एवं सफल संचालन व क्रियान्वयन के संबंध में संवाद स्थापित करते हुए, सभी को जागरूक किया गया।महिलाओं/ बालिकाओं के प्रति अपराधों में कमी लाने एवं महिलाओं में सामाजिक जागरूकता पैदा करने के उद्देश से जोन के समस्त जनपदों में चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति" अभियान के तहत दिनांक 24.11.2023 को थाना कोतवाली नगर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक एटा, क्षेत्राधिकारी नगर एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधियों सहित महिलाओं बालिकाओं एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर आपरेशन जागृति अभियान के उद्देश्य एवं सफल संचालन व क्रियान्वयन के संबंध में संवाद स्थापित करते हुए, सभी को जागरूक किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि ऑपरेशन जागृति अभियान महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करते हुए उनमें सामाजिक जागरूकता, लाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा, जिससे की महिलाओं/ बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों में कमी आ सके, जिससे की महिलाएं/ बालिकाएं जागरुक एवं सशक्त बने और एक अच्छे और सशक्त समाज का निर्माण कर सकें।