ग्राम बना बिजली घर के सामने खड़ा पीपल का पेड़ कहीं बन न जाए हादसों का ब्लैक पॉइंट?
कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र-छात्राओं का रहता है आवागमन, एनएचएआई के अधिकारी सो रहे कुम्भकर्णीय नींद, शायद किसी बड़े हादसे का कर रहे इंतजार?

इसरार अंसारी।
मवाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर गांव बना में स्थित कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के समीप बिजली घर के सामने रोड पर एक बड़ा पीपल का पेड़ खड़ा हुआ है। वहां पर हाईवे भी बन गया है रोड भी बन गई है लेकिन उस पीपल के पेड़ को अभी तक काटा नहीं गया है? वह पीपल का पेड़ सड़क के बीचो-बीच छोड़ दिया गया है जिसके कारण ग्राम बना बिजली घर के सामने की सड़क बहुत छोटी हो गई है पीपल के पेड़ के कारण सड़क इतनी छोटी हो गई है कि किसी भी वाहन को वहा से बहुत ही धीरे सावधानी पूर्वक गुजरना पड़ता है। इस रोड पर लावड़, मसूरी, बना, फिटकरी, नगली इशा, छोटा मवाना आदि गांव के लोगों का आवागमन है हाईवे से उतरते ही ग्राम बना की और आते हुए सड़क के बीच में एक बिजली का खंबा खड़ा हुआ है जिस पर बिजली की लाइन भी चालू है। थोड़े सा आगे चलते ही ग्राम बना बिजली घर के सामने रोड पर ही पीपल का पेड़ खड़ा हुआ है थोड़ा सा आगे चलते ही ग्राम बना के मोड़ पर एक पीपल का सूखा पेड़ खड़ा हुआ है। जिसकी वजह से यहां पर किसी भी दिन किसी बड़ी दुर्घटना की पूरी-पूरी संभावनाएं बनी हुई है। लेकिन एनएचएआई चैन की नींद सो रहा है। आसपास क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है जिसका विभाग को कोई परवाह नहीं है। ऐसा ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एनएचएआई के अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। अगर जल्द ही इस पीपल के पेड़ को यहां से नहीं हटाया गया तो जल्द ही कोई दुर्घटना घटित हो सकती है लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर कोई घटना घटित हो गई तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?