औचक निरीक्षण के दौरान पाइप बिछाने के बाद रास्ते ठीक न मिलने पर भडके जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

औचक निरीक्षण के दौरान पाइप बिछाने के बाद रास्ते ठीक न मिलने पर भडके जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

••ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री ने गली गली घूमकर वास्तविकता जानी

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज बालैनी गांव में औचक निरक्षण करने पहुंचे और टंकी के पाइप बिछाने के लिए तोड़े गए रास्ते ठीक न होने पर भड़के उठे। मंत्री ने जल निगम एससी को जमकर लगाई फटकार। वहीं मंत्री के गांव में पहुंचते ही टूटे हुए रास्तों की ग्रामीणों ने की जमकर शिकायत । 

परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के बाद औचक निरीक्षण को बालैनी गांव में पहुंचे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गली गली घूमकर लोगो कों सरकार की योजनाओं के बारे में बताया| तथा ग्रामीणों से फीडबैक भी लिया। 

उप चुनाव के बारे पूछने पर मंत्री ने कहा कि, चुनाव हम एक तरफा जीतेंगे, कोई प्रॉब्लम नहीं है ।आदरणीय मोदी जी की लोकप्रियता है, जिसके चलते गांवों में काम चल रहा है। आज आप देख ही रहे हैं कि, बागपत में पहले गड्ढे होते थे, सड़कें नहीं मिलती थी । आज हाईवे ,नेशनल हाईवे, फोरलेन हाईवे ,देहरादून - हरिद्वार ,मेरठ- दिल्ली- -बॉम्बे प्रगति पर हैं। साथ ही जो यहाँ की जमीने 3 लाख रुपए बीघा बिकती थी आज एक एक करोड़ रूपये की है। कहा कि, ज़ब विकास होता है तो किसान खुशहाल होता है किसान भी आदरणीय मोदी जी और योगी जी के प्रति अपना आशीर्वाद बनाए रखना है। 

विनेश फोगाट पर कहा

वास्तव मे उस समय बहुत कष्ट हुआ , 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण कठिनाई ने जन्म लिया है । राजनीति इसमें करनी नहीं चाहिए । विपक्ष के पास कोई कामधाम नहीं है|

बंगलादेश घटना

 विपक्ष वालों को थोड़ा ही दिखाई दे रहा है कि, बांग्लादेश में क्या हो रहा है, एक भी व्यक्ति अभी तक नहीं बोला, जितने भी दिल्ली से लेकर मुंबई तक धरना देते थे ,इतने मंदिर टूट गए इतने हिंदू मारे गए ,एक व्यक्ति नहीं बोला। क्या अत्याचार है । एक हिंदुस्तान है जो सभी सभी को संरक्षण देता है यहाँ हमारी सरकार रहती है ,तो सभी का विकास करते हैं ,प्रधानमंत्री आवास सब लोग पाते हैंं, आयुष्मान का कार्ड सब लोग पाते हैं रोड और सड़कें घर-घर नल सभी के लिए है ,बाकी देशों में तो आप पाकिस्तान देख लीजिए, बांग्लादेश देख लीजिए जहां-जहां हिंदू हैं बेचारा मंदिर तोड़े रहे हैं, घर फूंक रहे हैंं फिर भी जगह भी किसी को मिलती है तो हिंदुस्तान में मिलती है हिंदुस्तान में सभी लोगों को दल हो विपक्षी पार्टी हो फिर सत्ता पक्ष सभी लोगों को जनता की सेवा करने के लिए और राष्ट्रीय प्रगति कैसे हो राष्ट्र शक्तिशाली कैसे हो इस पर चिंता करनी चाहिए। 

मोदी जी का सपना है---

मंत्री ने कहा कि, हम तो चाहते हैं सभी देशों के अंदर समृद्धि हो शांति से लोग रहें, आतंकवाद मुक्त सभी देश हों, यह आदरणीय मोदी जी का सपना है सभी लोग सुखी रहें और संपन्न रहें । कहा कि, हर जगह वृक्षारोपण हो और जलसंचय हो, आपस में दंगा फसाद ना करेंं  शांति से लोग अपने-अपने देश को प्रगति के रास्ते पर लेकर चलें । 

गांव हरियाखेड़ा गांव में नही पहुंचे जल शक्ति मंत्री । प्रस्तावित कार्यक्रम हुवा निरस्त। बालैनी के औचक निरीक्षण के बाद जल शक्ति मंत्री मेरठ के लिए चले गए।