जिलाधिकारी ने की पूर्व सैनिकों के साथ बैठक , नी समस्याएं, शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने की पूर्व सैनिकों के साथ बैठक , नी समस्याएं, शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

••सैनिकों के लिए जनपद में शीघ्र खुलेगी कैंटीन
•• भूतपूर्व सैनिकों व परिवारजनों के लिए शीघ्र ही सीएसडी कैंटीन

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज विकास भवन सभागार में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिकों के साथ बैठक की और उनकी जन समस्याएं सुनी तथा प्राप्त जन समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ।

सैनिक बंधु के नाम से आहूत बैठक में पूर्व सैनिकों ने नाली,चक रोड, किसान सम्मन निधि ,वृद्धावस्था पेंशन सहित पारिवारिक समस्याओं से संबंधित मामलों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के संबंधितों को निर्देश दिए और कहा कि, सैनिकों ने देश के लिए नेक काम किए हैं, जो हर कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा,इनके द्वारा दी गई सेवाओं से आम आदमी सुरक्षित है और देश सेवा में इनका महत्वपूर्ण योगदान है । सैनिक की समस्या का समाधान और उसे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना हम सबकी मुख्य प्राथमिकता है । 

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त सैनिकों को आश्वस्त किया कि, आप बैठक का इंतजार ना करें, अगर आपकी कोई समस्या है, तो आप किसी भी दिन कलेक्ट्रेट आकर जनसुनवाई में भी अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं । 

इस दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की कार्यशैली व उनके व्यवहार को देखकर सैनिकों ने उनका सम्मान किया और कहा कि, हम लोग जब जिला मुख्यालय आते हैं ,तो हमें हमेशा न्याय की उम्मीद रहती है और न्याय प्राप्त भी होता है।

जनपद में सैनिकों के लिए कैंटीन

बैठक में बताया गया कि,पूर्व सैनिकों और उनके परिवार जनों के लिए (सीएसडी )कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट शीघ्र ही बागपत तहसील के सामने एसडीएम कार्यालय परिसर बागपत में खुलने जा रहा है ,जिसमें सैनिकों के परिवारीजन कोई भी जनरल सामान कैंटीन से क्रय कर सकते हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर संजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव सहित भूतपूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह, तेजपाल, बृजपाल आदि उपस्थित रहे।