बदहाली के चलते कुपोषण, बीमारी और मौत से जूझ रहे हैं लूम्ब गांव की गौशाला में गौवंश

बदहाली के चलते कुपोषण, बीमारी और मौत से जूझ रहे हैं लूम्ब गांव की गौशाला में गौवंश

भाकियू किसान क्रांति ने कराया इलाज, बदहाली पर जताया रोष

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। बदहाली के कारण बीमारी, मौत और कुपोषण को मजबूर हैं लूम्ब गाँव की गौशाला में गोवंश। भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति ने बीमार गौवंश का उपचार कराने के उपरांत धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी। 

बडौत तहसील के छपरौली थाना क्षेत्र के लूम्ब गांव में भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के गौ सेवा प्रमुख राजदेव मान सिनौली और युवा जिला सचिव शिवम कुंडू हेवा ने अपने साथियों के साथ गौशाला मे पहुंचकर गायों की दयनीय दशा पर चिंता प्रकट की तथा बीमार गोवंश के लिए प्राथमिक उपचार कराया। उन्होंने गौशाला की बदहाली को लेकर प्रशासन से जांच की मांग की । 

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के दुष्यंत,रजत, सौरव, चंदवीर, मुकेश आदि मौजूद रहे। आरोप लगाया कि, गौशाला में अच्छे तरीके से गोवंशों की देखभाल अच्छे तरीके से नहीं की जा रही है तथा न ही बीमार गोवंशों का अच्छे से इलाज कराया जा रहा है।

इस मुद्दे पर भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के गौ सेवा प्रमुख राजदेव मा सिनौली युवा जिला सचिव शिवम कुंडू हेवा के साथ लूम गांव में गौशाला पहुंचे और वहां पर बदहाल व्यवस्था में गोवंशों को देखकर नाराजगी जाहिर की और प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि, गौशाला में गोवंशों की अच्छे से देखरेख की जाए और उनको हरा चारा की व्यवस्था कराई जाए तथा जो बीमार गौवंश हैं, उनका अच्छे से उपचार कराया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गौशाला की स्थिति को सुधार नहीं गया तो वह धरना प्रदर्शन भी करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।