••5000 वाहन प्रतिमाह बनाने की है क्षमता
••कौशल विकास के तहत प्लांट में युवाओं को प्रशिक्षण की होगी सुविधा
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत ।भारत की टॉप जानीमानी कंपनी श्री बरसाना ई-व्हीकल प्रालि के बाहुबली ई-रिक्शा ने अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गांव जिले के नेथला गांव में भूमि पूजन के साथ नए प्लांट का काम शुरू किया।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता, यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्री बरसाना ई व्हीकल लिमिटेड (ब्रांड बाहुबली) के चेयरमैन श्री जय भगवान गोयल ने बताया कि ,यहां ई-रिक्शा इलैक्ट्रिक लोडर की विशेष मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी ,जो पूरे उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त भारत के विभिन्न राज्यों के साथ ही विदेशों में भी अपना तैयार माल भेजेगी। कहा कि, कंपनी की ओर से यहां कौशल विकास स्किल डेवलपमेंट सेंटर के अन्तर्गत हजारों युवक-युवती प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी वर्कशॉप खोल सकेंगे, जिसमें कौशल विकास योजना से देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर बेहतर रोज़गार दिलाने में भी मदद मिलेगी और मुख्यमंत्री योगी जी का उत्तर प्रदेश को भारत का सबसे मजबूत आर्थिक राज्य बनाने में भी हम सहयोग कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि, बागपत वासियों को दिल्ली व हरियाणा में रोजगार के लिए जाना पड़ता था। उनको अपने जिले में ही अब रोजगार करने का मौका मिल जाएगा। बता दें कि, यह भारत में बरसाना ई-व्हीकल प्रा लि का दूसरा प्लांट है। उन्होंने कहा कि इससे ईको-फ्रेंडली कमर्शियल वाहन बनाए जाएंगे। साथ ही यह सबसे मॉर्डन और पर्यावरण के अनुकूल फैक्ट्री होगी। इसमें हर महीने 5000 वाहन बनाने की क्षमता होगी।
भूमि पूजन के मौके पर आयोजित संक्षिप्त व प्रभावशाली कार्यक्रम में दिल्ली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अनेक बड़ी हस्तियां उपस्थित रही और बाहुबली के निर्देशक मनदीप गोयल, दिनेश गोयल एवं जतिन गोयल के इस प्रयास और उनकी दूरदर्शिता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उपस्थित प्रमुख हस्तियों ने इस मौके पर हवन कुंड में अपनी आहुतियां भी डाली।इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौधरी साहब सिंह, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित सुधीर मान, मनोज बिश्नोई, जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार आर्य, अखिल भारतीय व्यापार उद्योग मंडल के जिलाध्यक्ष भूपेश बब्बर, अमित चिकारा, रामलीला कमेटी के प्रमोद गुप्ता, जिला पंचायत बागपत जिलाध्यक्ष पति जय किशोर, भाजपा के मीडिया प्रभारी पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।