अवैध मीट कटान करने के चार आरोपि चढ़े पुलिस के हत्थे पशुओं के अवशेष औजार बरामद भेजा जेल।
मवाना इसरार अंसारी। नगर के एक मोहल्ले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घर में छापेमारी कर पशुओं का अवैध कटान करने वाले चार अभियुक्तों को पशुओं के अवशेष एवं कटान के औजारों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने अभियान चलाकर नगर के मोहल्ला कल्याण सिंह अटोरा रोड पर एक घर में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान सभी 4 अभियुक्त जिसमें मोहल्ला कल्याण सिंह अटोरा रोड निवासी आमिर पुत्र अद्दन, आदिल पुत्र अद्दन, खतौलीया चौक निवासी रईसुद्दीन पुत्र मोहम्मद कयूम, तथा मोहल्ला हीरालाल निवासी इस इस्तकार पुत्र फकीरा अवैध कटान करते मिले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़े गए अवैध पशु कटान करने वाले अभियुक्तों की निशानदेही पर लगभग 90 किलोग्राम पशुओं के अवशेष एवं कटान के औजार बरामद कर थाने ले आई । पुलिस ने बरामद मास के नमूने लेकर अवशेष जांच के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी ने प्रथम दृष्टिता देखते हुए मास के अवशेषों को पशुओं का होना बताया। थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पकड़े गए चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विकास शर्मा कॉन्स्टेबल राम सिंह कॉन्स्टेबल रमन सिंह कॉन्स्टेबल अनुज आदित थाना पुलिस शामिल रही।