अखिल विद्या समिति कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया 

अखिल विद्या समिति कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया 

अखिल विद्या समिति कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया 

प्रवीण उपाध्याय 

परीक्षितगढ़ (मेरठ) अखिल विद्या समिति कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें परीक्षितगढ़ महोत्सव के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि परीक्षितगढ़ महोत्सव में 18 जनवरी को रामकथा,21को मिडिया जिसमे व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक मीडिया जगत के महत्वपूर्ण लोगो को सम्मानित करेंगे। 23 को सुभाष जयन्ती समारोह, 24 काव्य संध्या, 25 प्रभातफेरी, 26 गणतन्त्र दिवस समारोह, 27 को श्रीकृष्ण लीला, 28 व 29 को कवि सम्मेलन 30 वेद सम्मेलन 31 समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिंसमे राम मंदिर आंदोलन में कारसेवकों के योगदान को समर्पित कार्यक्रम होगा।बैठक की अध्यक्षता मा श्याम सिंह महालवालर व संचालन पूनम रुहेला ने किया इस अवसर पर स्वाति चौधरी, काजल चौधरी,नीतू, सन्तराम सैनी, नंदकिशोर पप्पू ,राम अवतार नागर ,महावीर वर्मा ,मा मूलचंद बंसल आदि उपस्थित रहे।