पालिका बोर्ड बैठक में लाखों रुपयों के विकास कार्यों को सर्व सम्मति से मिली हरी झंडी।

पालिका बोर्ड बैठक में लाखों रुपयों के विकास कार्यों को सर्व सम्मति से मिली हरी झंडी।

मवाना इसरार अंसारी। बृहस्पतिवार को नगर पालिका के वाटर प्लांट सभागार में बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया बोर्ड मीटिंग में समस्त सभासद गण एवं पालिका स्टाफ तथा अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे तथा सभी की स्वीकृति से लगभग 42 लाख रुपयों के विकास कार्यों को हरी झंडी दी गई। जिसमें वार्ड 22 मौ0 मुन्नालाल में भैंसा रोड पर पालिका के पम्प नं0-9 से इदरीश के मकान पुलिया का निर्माण कार्य। वार्ड 21 मौहल्ला कल्याणसिंह में मुफ्ती जावेद के मकान से इरशाद के प्लाट तक सी०सी० रोड व नाली निर्माण कार्य। वार्ड 9 मौहल्ला मुन्नालाल गप्पी वाली गली में इस्लामुद्दीन के मकान से सलमू के मकान तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य। वार्ड 21 मौहल्ला कल्याणसिंह में मिल रोड पर मुस्तफा के मकान से सिराजु के मकान तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य। वार्ड 21 मौ0 कल्याणसिंह मिल रोड पर इदरीश के मकान से ताहिर के मकान तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य वार्ड 22 मौहल्ला मुन्नालाल में भैंसा रोड पर निजाम के मकान से गुलफाम के मकान तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य। वार्ड 6 मौहल्ला काबलीगेट में मुबारिकपुर रोड पर लक्ष्मण सिंह के मकान से राजेश के मकान तक व साईड गली में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य। वार्ड 7 मौहल्ला हीरालाल में हस्तिनापुर रोड पर राजू के मकान से अनिल के मकान तक सीसी इन्टरलॉकिंग टाईल्स रोड व नाली निर्माण कार्य।वार्ड 06 व 11 मौहल्ला काबलीगेट मुबारिकपुर रोड पर रामशरण के मकान से नरेश के मकान तक सीसी रोड का निर्माण कार्य। निर्माण विकास कार्यों में हुए अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति पर विचार विचार विमर्श कर लगभग 42 लाख रुपयो को सर्वसम्मति से हरी झंडी दी गई।