चुनाव के दौरान व्यापारियों का धन ना किया जाए जप्त मंडी समिति की दुकानो का ना हो अधिग्रहण
मवाना इसरार अंसारी। शुक्रवार को नगर के व्यापारियों ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष इमरान इलाही के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार आकांक्षा जोशी को सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव शीघ्र सम्पन्न कराए जाने हैं जिसके लिए सभी विभागों की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद से चुनाव संपन्न होने तक चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव में इस्तेमाल किए जाने वाले अवैध धन को रोकने के लिए सघन जांच की जाती है परंतु जांच के दौरान चुनाव में प्रयुक्त होने वाले अवैध धन की जांच के साथ-साथ व्यापारियों की गाडियों को रोक कर व्यापार संबंधी धन को भी सरकारी खजाने में जमा करा लिया जाता है जिस पर व्यापारी को कोई ब्याज नहीं दिया जाता है। जबकि अधिकांश व्यापारी बैंक से लोन व लिमिट लेकर अपना व्यापार चलाते हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि व्यापारियों का धन चुनाव के दौरान चेकिंग में ना जमा किया जाए। चुनाव कार्यवाही को संपन्न कराने के लिए मंडी समिति की दुकानों का अधिग्रहण प्रशासन द्वारा लगातार चुनावों में किया जा रहा है। चुनावों में मंडी समिति की दुकानों का अधिग्रहण करने से संबंधित व्यापारी का काफी नुकसान हो जाता है। जैसे बैंक का ब्याज स्टाफ की तनख्वाह बिजली का बिल आदि जैसे खर्च का बोझ व्यापारी पर पड़ता है। और प्राइवेट घरेलू वाहनों को चुनाव के दौरान अधिग्रहण किया जाता है जिसके चलते बहुत से लोगों को अपने रोजमर्रा के कार्यों को करने के लिए वाहन से आना जाना पड़ता है व्यापारियों ने प्राइवेट वाहनों का अधिग्रहण नहीं करने की ज्ञापन में मांग उठाई है। इस दौरान नौशाद इलाही हाजी कमरुज्जमा कुमार मनीष अक्स अन्य व्यापारी मौजूद रहे।