डीपीएम इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन द्वारा टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरण   

डीपीएम इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन द्वारा टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरण   

डीपीएम इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन द्वारा टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरण   

बहसूमा (मेरठ) डीपीएम इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन बहसूमा, मेरठ में प्राचार्य डॉ हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को टैबलेट तथा स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ० लक्ष्मीकांत वाजपेई (राज्यसभा सांसद, मुख्य सचेतक राज्य सभा एवं प्रभारी झारखंड प्रदेश) रहे। मुख्य अतिथि ने बताया कि योगी सरकार द्वारा दो करोड़ स्मार्टफोन एवं टैबलेट बांटने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि स्मार्टफोन और टैबलेट से लैस बच्चों को उनके पाठ्यक्रम के साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलती रहे। कार्यक्रम में कॉलेज की चेयरपर्सन श्रीमती अंजु मुदगल, सचिव श्री जगदीश त्यागी उपस्थित रहे। सचिव महोदय ने कहा कि सरकार की तरफ से किया जाने वाला यह प्रयास सराहनीय है। क्योंकि इससे बच्चों को न केवल पढ़ाई से संबंधित पाठ्य सामग्री उपलब्ध होगी बल्कि रोजगार से संबंधित जानकारी भी प्राप्त होगी। तथा जो बच्चे स्वयं स्मार्टफोन और टैबलेट नही खरीद सकते इस योजना से उनके भी सपने पूरे होंगे। डीपीएम इंस्टीट्यूट के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० हरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार का यह कदम सराहनीय है। टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर बच्चों में न केवल उत्साह और खुशी है बल्कि पढ़ाई में भी इससे उन्हें सुविधा होगी। इसके द्वारा हमें पाठ्यक्रम से संबंधित सामग्री आसानी से उपलब्ध होगी। टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से चमक रहे थे।