समाधान दिवस में भू माफियाओं के कब्जे की शिकायत अधिक एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस।

समाधान दिवस में भू माफियाओं के कब्जे की शिकायत अधिक एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस।


 मवाना इसरार अंसारी। शनिवार को
संपूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, एसपी देहात केशव कुमार, एसडीएम अखिलेश यादव  एवं सीओ आशीष शर्मा व तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने संयुक्त रूप से फारियादियों की जन समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए संंबंधित विभागों के अधीनस्थ अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम पंचायतों अंतर्गत एलएमसी एवं  सरकारी जमीन पर भूमाफियाओ द्वारा कब्जे कर निर्माण का आरोप लगाते हुए अधिकतर अवैध जमीन कब्जाने की शिकायत आई। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 76 शिकायतें अाई । जिनमें 12 मामलों का मौके पर निस्तारण कराया गया। बता दें कि शनिवार को तहसील सभागार में एडीएम प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर फरियादियों की भीड उमड़ पडी। इस दौरान अवैध कब्जे, पुलिस, राजस्व, विकास, स्वास्थ्य एवं बिजली-सड़क तथा शिक्षा संबंधित शिकायतें आई। एडीएम ने एसडीएम अखिलेश यादव को जांच कराकर निस्तारण कराने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 33, पुलिस की 11,  विकास 12, समाज कल्याण विभाग की 1, स्वास्थ्य की 1, शिक्षा की एक समेत कुल 76 शिकायत पत्र आए। इस मौके पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने 12 समस्याओं का निस्तारण किया गया। इस दौरान नगर निवासी महिलाओं ने राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र सोंपा है। एसडीएम अखिलेश यादव ने आपूर्ति निरीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं। इस मौके पर तहसीलदार आकांक्षा जोशी, एडीओ प्रदीप शर्मा, ईओ सुनील कुमार, एक्सीईएन देशराज सोनी समेत संंबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।