जेठौती कुर्मियान में ग्राम प्रधान प्रीती वर्मा ने कराया एंटी लार्वा का छिड़काव

जेठौती कुर्मियान में ग्राम प्रधान प्रीती वर्मा ने कराया एंटी लार्वा का छिड़काव

दरियाबाद बाराबंकी

 दरियाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत जेठौती कुर्मियान में ग्राम प्रधान श्रीमती प्रीती वर्मा ने डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव कराया ।

स्प्रे मशीन से नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया। साथ ही ग्राम प्रधान श्रीमती प्रीती वर्मा के नेतृत्व में ग्रामवासियों को मच्छर से बचने को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है। संचारी रोग एवं डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता को लेकर जगह जगह पोस्टर लगाये गये है। लोगों से नियमित मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है।

 सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। लोग सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। अपने आसपास पानी जमा न होने दें।

जानिए क्या होते हैं डेंगू के लक्षण

अचानक सिर में तेज दर्द और बुखार

मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना

आॅखों के पीछे दर्द होना, जो कि आँखों को घुमाने से बढ़ता है।

गंभीर मामलों में नाक, मुॅह, मसूड़ों से खून आना

त्वचा पर चकते उभरना

जानिए डेंगू से बचाव के उपाय

एडीज नामक मच्छड़ स्थिर पानी में पनपते हैं।

कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने का पानी का बर्तन, फ्रीज की ट्रे, फूलदान को नियमित रूप से साफ करें और धूप में सुखाकर प्रयोग करें।

नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन, टायरों में पानी जमा नहीं होने दे।।