सीडीओ द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण
उरई। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज जनपद के अधिकारियों ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डा० अभय कुमार श्रीवास्तव ने डकोर ब्लाक के प्राथमिक कन्या विद्यालय गिरथान तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय नुनसाई सहित एक अन्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में साफसफाई दुरस्त पाई गई। उन्होंने विद्यालय के छात्रों से ब्लैकबोर्ड मे लिखकर प्रश्न भी पूंछे, जिस पर छात्रों ने संतोषजनक जवाब दिए। उन्होंने छात्रों की कम उपस्थिति पर शिक्षकों को इसमें सुधार लाने के लिए निर्देशित किया। इस तरह के अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा रहा। शिक्षा विभाग के अधिकारी दौड़ते नजर आए।