जीएसटी विभाग की छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बडौत | उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी विभाग द्वारा छापेमारी के विरोध में व्यापारियों को आने वाली समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम दिया ज्ञापन | कहा गया कि,विभाग के अधिकारियों द्वारा बाजारों में जाकर छापेमारी की कार्यवाही से व्यापारियों में भय का वातावरण व्याप्त है, तुरंत रोक लगाई जाए |
जिलाध्यक्षों अरुण तोमर के नेतृत्व में व्यापारियों ने दिए गए ज्ञापन में कहा कि,जीएसटी लागू होने के बाद, दो साल लगातार लॉकडाउन का प्रभाव रहा ,जिससे व्यापार जगत अभी तक नही उबर पाया , ऐसे में जीएसटी सर्वे छापेखाने की कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोक लगाएं | कहा कि, व्यापारी एक सम्मानित करदाता हैं , ऐसे में भय का माहौल बनाकर अराजकता की स्थिति बनाना उचित नहीं है!नगर अध्यक्ष मुदित जैन ने कहा कि, पूरे प्रदेश में राज्य कर विभाग द्वारा बड़े स्तर पर सर्वे और छापेमारी की जा रही है ,जिससे व्यापारी समाज में जीएसटी विभाग को लेकर खासी नाराजगी व्याप्त है ,इसीलिए आज प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आह्वान पर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर संबंधित उच्चाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजकर मांग की गई है कि, व्यापारी समाज का उत्पीड़न न किया जाए और जीएसटी अधिकारियों द्वारा छापेमारी की कार्यवाही को तुरंत बंद हो ।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अरुण तोमर,नगर अध्यक्ष मुदित जैन,जिला संग़ठन महामंत्री संजीव जैन डाबर वाले,संरक्षक प्रदीप जैन विधायक प्रतिनिधि,महामंत्री नवनीत जैन, संग़ठन महामंत्री संदीप गर्ग टीटू प्रधान,महानगर चेयरमैन अंकित जैन डब्बू, संरक्षक सभासद ललित जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद जैन, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार बिंदल,नितिन जैन जिलाध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच, नितिन गोस्वामी बजरंग दल, सचिन जैन,अनिल जैन,अजय जैन, गौरव जैन राधेश्याम फौजी, मनोज जैन आदि उपस्थित रहे।