जीएसटी विभाग की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों की एकजुटता से सरकार आई बैकफुट पर, अब नहीं होगी छापेमारी!

जीएसटी विभाग की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों की एकजुटता से सरकार आई बैकफुट पर, अब नहीं होगी छापेमारी!

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी के विरोध में व्यापारियों के प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन के चलते प्रदेश सरकार आई बैकफुट पर | छापेमारी कार्रवाई पर तत्काल प्रभाव से रोक की खबर |

वहीं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि व्यापारियों को जीएसटी छापों से घबराने की जरूरत नहीं है | यह लिस्ट बाजारों के सर्वे के बाद लखनऊ से आई है ,केवल जिनके नाम हैं, उन्हीं के यहां छानबीन की जा रही है अथवा टैक्स जमा नहीं किया गया ,तो उसको जमा करने का निर्देश दे रहे हैं ,किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा |

बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग से हुई वार्ता में कहा गया है कि , कहीं भी कोई उत्पीड़न की कार्रवाई दिखाई दे, तो हमें संपर्क करें और आज से कार्यवाही भी नहीं होगी | उन्होंने सभी व्यापारियों से निर्भीक होकर कार्य करने की बात भी वार्ता के दौरान कही | 

व्यापारी नेता मुदित जैन ने यह भी कहा कि, हम सभी पदाधिकारियों एवं व्यापारी भाइयों का कर्तव्य है कि , अपना व्यापार खोल कर व्यापार करें तथा जो लोग जीएसटी के दायरे में आते हैं ,वह भी अपने को ईमानदारी और सजगता से प्रस्तुत करें | किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संघर्ष में पीछे नहींं रहेगा |