सर्दियों के चलते निःशुल्क जर्सीयों का वितरण जर्सी प्राप्त कर खिल उठे कृषक कॉलेज में छात्रों के चेहरे।

सर्दियों के चलते निःशुल्क जर्सीयों का वितरण जर्सी प्राप्त कर खिल उठे कृषक कॉलेज में छात्रों के चेहरे।

इसरार अंसारी

  मवाना नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इण्टर कालिज में विद्यार्थियों को निःशुल्क जर्सी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार एवं संचालन विनोद कुमार ने किया सर्दी के मौसम के चलते जर्सीयां मिलने से बच्चों के चेहरे खिल उठे । कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि सर्दी का मौसम आ गया है अतः विद्यालय में अध्ययनरत पिछड़े एवं गरीब तबके के विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए जर्सी वितरण की आवश्यकता महसूस हो रही थी जिससे पिछड़े एवं गरीब तबके के विद्यार्थियों को विद्यालय में आ कर अध्ययन करने में समस्या का सामना न करना पड़े एवं वह अन्य विद्यार्थियों की भांती समयानुसार आ कर सरलता से अध्ययन कर सकें।

विद्यालय की ओर से निशुल्क जर्सी प्राप्त कर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, संजीव कुमार, डॉ• इकरामुद्दीन, रविन्द्र कुमार, कपिल कुमार व नाहर सिंह आदि उपस्थित रहे।