बच्चों को ज्ञान देने वाली शिक्षिकाएं ही बनी अज्ञानी, कोमल मन बच्चों के सामने की गाली गलौज वह मारपीट।

बच्चों को ज्ञान देने वाली शिक्षिकाएं ही बनी अज्ञानी, कोमल मन बच्चों के सामने की गाली गलौज वह मारपीट।

विद्यालय परिसर में शिक्षिकाओं के मारपीट से बच्चों पर क्या पड़ेगा प्रभाव।

डलमऊ रायबरेली। प्राथमिक विद्यालय की दो शिक्षिकाओं के बीच थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। महिला अध्यापक ने दूसरी महिला अध्यापक के खिलाफ डलमऊ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, वही शिक्षा विभाग भी कठोर कार्रवाई करने की बात कह रहा है। दरअसल मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खलीलपुर का है। वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि एक शिक्षिका स्कूल के बरामदे में लगे क्लास के बीच खड़ी होकर चिल्ला रही है। वह कह रही है कि क्लास तो यहीं चलेगी देखती हूँ कौन हटाता है। वीडियो में यह चिल्लाते हुए दिख ही रही थी तभी क्लास रूम से दूसरी शिक्षिका उसकी ओर चिल्लाती हुई क्लास रूम से बरामदे की ओर बढ़ती है। दूसरी शिक्षिका बरामदे में पहुंचती उससे पहले ही पहली शिक्षिका उसके ऊपर झपट पड़ती है और जमकर थप्पड़बाज़ी शुरू कर देती है। चौंतीस सेकेंड के इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि छात्राओं के सामने किस तरह से शिक्षा विभाग सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रहा है। घटना गत दिवस की बताई जा रही है।कस्बे के कृष्णा नगर डलमऊ की रहने वाली पूजा वर्मा दूसरी शिक्षिका अनीता देवी पुत्री राम अवतार यादव के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। डलमऊ कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि पूजा वर्मा की तहरीर पर अनीता देवी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है वही खंड शिक्षा अधिकारी के के त्रिपाठी ने बताया कि मौके की जांच नगर एबीएसए को सौंपी गई है मौके पर पहुंचकर जांच की गई शिक्षिका के विरुद्ध कठोर कार्रवाई विभाग के द्वारा की जाएगी। प्रश्न यह उठता है कि ज्ञान का पाठ पढ़ाने वाली दोनों शिक्षिकाएं कैसे अज्ञानी बन गई और बच्चों के सामने विद्यालय को जंग का मैदान बना दिया कोमल मन बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा यह एक सोचनीय प्रश्न है।