भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी से संबंधित भाषण प्रतियोगिता में ईनाम उल हसन को मिला प्रथम पुरस्कार
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह के अवसर पर अटल डिबेटिंग क्लब का शुभारंभ किया गया। जिसमें मंगलवार को अटल भाषण प्रतियोगिता में 60 प्रतिभाओं ने अपनी भाषण शैली से श्रोताओं की वाहवाही बटोरी |
प्रतियोगिता से पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री युवा मोर्चा अनुज कश्यप ने अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा अध्यक्षता रामपाल पंवार और संचालन महामंत्री शेर सिंह गुर्जर ने किया। जिला महामंत्री शेर सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में बागपत के 18-35 वर्ष के 60 युवाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान सम्राट् पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज के ईनाम उल हसन ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान मंडल अध्यक्ष राहुल गिरी और तृतीय स्थान पर प्रशांत रहा। तीनों विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। अब तीनों विजेता युवा क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे और उसके बाद विजेता होने पर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष शशांक मलिक,गौरव तोमर, सचिन जैन, विकास चौहान, जयकुमार, राहुल लोहिया, प्रभात स्वामी, आयुष जैन,सुनील मेवला, कर्मवीर, प्रवेश आदि मौजूद रहे |